Ballia News: गंगा घाट पर मिला युवक का शव, ग्रामीणों में सनसनी

Ballia News: बलिया के दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियार नई बस्ती (बेयासी) निवासी मुन्ना कुमार खरवार (42) पुत्र स्वर्गीय श्रीराम खरवार का शव शनिवार को जनड़ी गंगा घाट पर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे तो रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया।

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर नाराज़ होकर मुन्ना गुरुवार को घर से निकल गया था। काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चला, जिसके बाद उसके भाई अशोक कुमार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को गंगा में शव मिलने की जानकारी के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया। मुन्ना की पत्नी और बच्चों के विलाप से माहौल गमगीन है।

यह भी पढ़े - Chhath Mahaparva: 36 घंटे का निर्जला व्रत उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न, काशी के घाटों पर दिखी भव्य आस्था

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.