- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- पीलीभीत : 10 हजार की रिश्वत लेते ही लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई से हड़कंप
पीलीभीत : 10 हजार की रिश्वत लेते ही लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई से हड़कंप
बीसलपुर। बरेली विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को तहसील परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखपाल संजीव कुमार गंगवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से तहसील कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद जब लेखपाल मांग पर अड़ा रहा, तो सरताज ने बरेली विजिलेंस कार्यालय से संपर्क साधा और कॉल रिकॉर्डिंग सहित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
तय समय पर सरताज तहसील कार्यालय के पिछले हिस्से में पहुंचा और जैसे ही उसने 10 हजार रुपये लेखपाल को थमाए, पहले से घात लगाए बैठी विजिलेंस टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपी को तुरंत ही गाड़ी में बैठाकर बीसलपुर कोतवाली लाया गया, जहां देर शाम तक पूछताछ और कागजी कार्रवाई चलती रही। बाद में उसे बरेली ले जाया गया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से पूरे तहसील परिसर में हड़कंप का माहौल बना रहा।
