पीलीभीत : 10 हजार की रिश्वत लेते ही लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई से हड़कंप

बीसलपुर। बरेली विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को तहसील परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखपाल संजीव कुमार गंगवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से तहसील कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

लेखपाल संजीव कुमार गंगवार बीसलपुर तहसील में तैनात है और ग्राम महादेवा के साथ-साथ ग्राम नवदिया सितारगंज का अस्थायी चार्ज भी संभाल रहा था। ग्राम महादेवा निवासी सरताज ने कृषि भूमि के बंटवारे के लिए लेखपाल को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कई दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोप है कि लेखपाल ने काम कराने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़े - गजब: बेसिक शिक्षा विभाग में उल्टी गंगा, धनौली में निलंबन, बहाली में मिला बरौली का आदेश

आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद जब लेखपाल मांग पर अड़ा रहा, तो सरताज ने बरेली विजिलेंस कार्यालय से संपर्क साधा और कॉल रिकॉर्डिंग सहित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

तय समय पर सरताज तहसील कार्यालय के पिछले हिस्से में पहुंचा और जैसे ही उसने 10 हजार रुपये लेखपाल को थमाए, पहले से घात लगाए बैठी विजिलेंस टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपी को तुरंत ही गाड़ी में बैठाकर बीसलपुर कोतवाली लाया गया, जहां देर शाम तक पूछताछ और कागजी कार्रवाई चलती रही। बाद में उसे बरेली ले जाया गया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से पूरे तहसील परिसर में हड़कंप का माहौल बना रहा।

खबरें और भी हैं

Latest News

मुख्य सचिव के निर्देश बेअसर, नलकूप मिस्त्रियों की पदोन्नति प्रक्रिया अब भी अटकी, कर्मचारियों में रोष मुख्य सचिव के निर्देश बेअसर, नलकूप मिस्त्रियों की पदोन्नति प्रक्रिया अब भी अटकी, कर्मचारियों में रोष
लखनऊ। मुख्य सचिव द्वारा कई बार स्पष्ट निर्देश जारी किए जाने के बावजूद सिंचाई विभाग नलकूप मिस्त्रियों की पदोन्नति प्रक्रिया...
बलिया : 13 प्रमुख चौराहों पर लगेंगे CCTV कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर होगी सख्त कार्रवाई, डीएम ने दिए निर्देश
बलिया : ददरी मेले में झूलों की नीलामी का नया रिकॉर्ड, 1.30 करोड़ की सर्वोच्च बोली लगी
पीलीभीत : 10 हजार की रिश्वत लेते ही लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई से हड़कंप
अल्टीमेट फेस-ऑफ़: क्या संदीप सिंह की ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ में विवेक ओबेरॉय vs ऋषभ शेट्टी?
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.