Chhath Mahaparva: 36 घंटे का निर्जला व्रत उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न, काशी के घाटों पर दिखी भव्य आस्था

वाराणसी। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। गंगा किनारे काशी के सभी घाटों पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर व्रत पूर्ण किया।

सुबह चार बजे से ही घाटों पर श्रद्धालु जुटने लगे थे। गंगा तट पर लोकगीतों की मधुर ध्वनि गूंज रही थी और पूरा वातावरण भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। महिलाओं ने दूध, जल और प्रसाद से सूर्य देव को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़े - भदोही में बड़ा हादसा टला: गंगा नदी में पलटी महिला मजदूरों से भरी नाव, मल्लाहों ने समय रहते बचाई सभी की जान

जैसे ही सूर्य की पहली किरणें गंगा के जल पर पड़ीं, घाटों पर जयकारों से माहौल गूंज उठा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को प्रसाद बांटा और व्रत की पूर्णता पर बधाई दी। अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने कच्चे सिंदूर से मांग भरकर पारंपरिक रस्म पूरी की, जो छठ पूजा की प्रमुख परंपरा मानी जाती है।

पर्व के शांतिपूर्ण समापन के लिए प्रशासन और नगर निगम की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा बलों की तैनाती और सफाई व्यवस्था के कारण सभी घाटों पर आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं

Latest News

टीएससीटी ने निभाई संवेदना की जिम्मेदारी, दिवंगत शिक्षक की शिक्षामित्र पत्नी को मिली 49.79 लाख की सहायता टीएससीटी ने निभाई संवेदना की जिम्मेदारी, दिवंगत शिक्षक की शिक्षामित्र पत्नी को मिली 49.79 लाख की सहायता
बलिया। शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने सामाजिक सहयोग और संवेदना की मिसाल पेश...
महापर्व छठ : जौनपुर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ पर्व, घाटों पर श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का दिखा अद्भुत संगम
Chhath Mahaparva: 36 घंटे का निर्जला व्रत उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न, काशी के घाटों पर दिखी भव्य आस्था
Bareilly News: पत्नी के प्रेम प्रसंग से टूटे अधिवक्ता कमल सागर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चार लोगों को ठहराया जिम्मेदार
छठ पूजा संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने 36 घंटे बाद खोला निर्जला व्रत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.