Ballia News : पानी भरे गड्ढे में गिरी अनियंत्रित मैजिक, पति-पत्नी व बेटियों समेत 6 घायल

लक्ष्मणपुर, बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के चांदनाला पुल के पास शनिवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां बलिया से भरौली जा रही सवारी मैजिक अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी और उनकी दो बेटियों सहित कुल छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मैजिक चालक मौके से फरार हो गया।

खोरीपाकर टैक्सी स्टैंड से रवाना हुई मैजिक जैसे ही चांदनाला पुल से नीचे उतरी, अचानक नियंत्रण खो बैठी और पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी। गड्ढे में बारिश व बाढ़ का पानी भरा होने के कारण यात्रियों को बाहर निकालने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी नरहीं पहुंचाया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: छठ पूजा तक घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन रास्तों से बचकर निकलें

घायल यात्रियों में गाजीपुर के बीरपुर गांव निवासी विकास गोस्वामी (36), उनकी पत्नी गुड़िया (28), बेटियां श्रेया (12) और रिया (10), तथा बैरिया क्षेत्र के बिंद का टोला निवासी सीता देवी (22) शामिल हैं। इनमें से श्रेया और सीता की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। तीन अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.