दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार डाला ने ली एक ही परिवार के 5 लोगों की जान, चालक फरार

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के पांच लोगों को तेज रफ्तार डाला ने टक्कर मार दी, जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम जिगनिया निवासी संतराम (पुत्र सुंदरलाल) अपनी पत्नी संगीता, मोनी, गौरी (पुत्री संदीप) और आशू के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में गांव भीठा जा रहे थे। सुरसा तिराहे के पास तेज रफ्तार डाला ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी पांचों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Deoria News: पूजा के लिए कलश भरने गए 3 युवक सरयू नदी में डूबे, तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा और क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार हरदोई बाबा मंदिर से मुंडन कराकर रिश्तेदारी लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। एक ही घर के पांच लोगों की मौत से मुंडन की खुशियां मातम में बदल गईं और पूरे गांव में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.