Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पर बाल संवाद कार्यक्रम सम्पन्न, सीएम फेलो ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

सिकंदरपुर, बलिया: शिक्षा क्षेत्र पंदह के कंपोजिट विद्यालय बिच्छीबोझ में मंगलवार को बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीईओ अनूप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीएम फेलो पुष्पा सिंह ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा ही असली शिक्षा है। बच्चों की सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनमें लोकतांत्रिक, नेतृत्व, नैतिक और नैतिक मूल्यों का विकास करना आवश्यक है, जिससे अंततः व्यक्तित्व का विकास होगा।

बच्चों में सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता, राष्ट्र व समाज हित में योगदान तथा बाल मैत्रीपूर्ण ग्राम निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया गया। बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। सीएम फेलो ने प्रत्येक विद्यालय में बाल संसद का गठन, सामुदायिक स्वयं सहायता समूहों के साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान सहित जनजागरूकता की बात कही।

यह भी पढ़े - Ayodhya News: आकाशीय बिजली गिरने से मासूम बालिका की दर्दनाक मौत

बताया कि इससे बच्चों में आत्मविश्वास, पारस्परिक व्यवहार, कड़ी मेहनत और सम्मान की भावना विकसित होगी, जिससे पढ़ाई का तनाव कम होगा और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। तस्लीम आरिफ, प्रियंका गुप्ता, असरफ अली भी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.