Ballia News: यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, जीते 11 पदक

Ballia News: लखनऊ में 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में बलिया से 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

सब-जूनियर वर्ग में साहिल गुप्ता और सूरज पटेल ने कांस्य, जबकि आकृति सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। कैडेट बालिका वर्ग में पायल तिवारी को कांस्य, वहीं वैष्णवी गुप्ता और सुजाता पटेल ने स्वर्ण पदक जीता। कैडेट बालक वर्ग में आकाश कुमार भी स्वर्ण पदक के साथ चमके।

यह भी पढ़े - Sitapur News: बारात में आए हरदोई के परिवार को बाइक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

जूनियर वर्ग में हार्दिक यादव ने कांस्य पदक जीता, वहीं सीनियर वर्ग में सोमनाथ शर्मा (कांस्य), अजय कुमार यादव (स्वर्ण) और आदित्य पटेल (रजत) ने दमदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।

इस शानदार उपलब्धि का श्रेय कोच उदित राज गुप्ता और टीम लीडर अजय कुमार यादव को दिया गया। बलिया ताइक्वांडो संघ के सचिव नितेश कुमार तिवारी और अध्यक्ष समीर मौर्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.