Ballia News : परिवहन निगम में चालक पद पर भर्ती का सुनहरा मौका, 5 मई तक करें आवेदन

बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम, बेल्थरारोड डिपो (आजमगढ़ क्षेत्र) में संविदा चालकों की भर्ती के लिए शानदार अवसर है। डिपो में कुल 60 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 5 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 पास होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 5 फीट 3 इंच, भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस (कम से कम दो वर्ष पुराना) तथा न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 माह अनिवार्य है।

यह भी पढ़े - Chitrakoot News: सड़क हादसे में रिटायर्ड एएसआई की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल कर्वी जा रहे दंपती की कार आगे चल रही बस से टकराई

चालक पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में बेल्थरारोड डिपो पहुंचकर अपना प्रार्थना पत्र और संबंधित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी डिपो कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.