- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिखा गजब का उत्साह
Ballia News : ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिखा गजब का उत्साह

बलिया : बांसडीह में ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसडीह में हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के तीन सौ से अधिक बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
चार सौ मीटर बालक दौड़ में जितौरा के समीर तथा बालिका में सकरपुरा की लक्ष्मी प्रथम रही। जूनियर वर्ग की कबड्डी में बालक वर्ग में सकरपुरा व बालिका वर्ग में बांसडीह की टीम विजेता रही। अतिथियों ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष घनश्याम चौबे, ब्लाक अध्यक्ष जयप्रकाश, केके सिंह, एहसानुल हक, आदित्य यादव, देवेश सिंह, संतोष पाण्डेय, सुनन्दा मिश्रा, वन्दना गुप्ता, नन्दलाल मौर्या, जर्नादन दूबे इम्तियाज आदि थे।