बलिया : युवती गायब, पिता-पुत्र पर मुकदमा

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने भोला तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी व दिनेश तिवारी (निवासी कीनू तिवारी के टोला) के खिलाफ बैरिया थाने में दर्ज कराया है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री को भोला तिवारी भाग ले गया हैं, जबकि दिनेश तिवारी ने इस घटना में सहयोग किया है।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गायब युवती के पिता की तहरीर पर पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 87 व 61 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएचओ ने बताया कि युवती की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही युवती को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia : शादी टूटने से बढ़ा तनाव, बेंगलुरु में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.