बलिया डीएम ने सभी नगर पालिका, टाउन एरिया और नोटिफाईड एरिया में निर्धारित किया साप्ताहिक बन्दी का दिन

Ballia News : उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1962 की धारा 8 के अन्तर्गत जनपद में स्थित सभी नगर पालिका, टाउन एरिया एवं नोटिफाईड एरिया में साप्ताहिक बन्दी के दिवसों का निर्धारण जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कर दिया है। वर्ष 2024 में परिवर्तन हेतु कोई भी प्रार्थना पत्र जनपद के किसी व्यापार मण्डल से प्राप्त नहीं हुआ है। इसमें बलिया नगर पालिका क्षेत्र -1 में साप्ताहिक बन्दी रविवार और केस प्रसाधन की दुकानों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार को रहेगी। बलिया नगर पालिका क्षेत्र सस्ते गल्ले की दुकान चाहे किसी भी संस्था द्वारा चलायी जा रही हो, रविवार बंद रहेगी।

रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र में बृहस्पतिवार और शनिवार को, टाउन एरिया सहतवार, बांसडीह एवं नोटिफाइड एरिया रेवती क्षेत्र में मंगलवार और शनिवार को, टाउन एरिया बेल्थरारोड क्षेत्र में सोमवार और सोमवार को, टाउन एरिया चितबड़ागांव तथा नोटिफाईड एरिया मनियर एवं सिकन्दरपुर क्षेत्र में शुक्रवार और केस प्राविधान दिवस बन्दी सोमवार को निर्धारित किया गया है। साथ ही श्रम प्रवर्तनअधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटगण जनपद की उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

यह भी पढ़े - Ballia News : अड़रा गांव में लावारिस बाइक मिलने से मचा हड़कंप, जांच में सामने आया बड़ा खुलासा

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.