Ballia Crime : चोरों ने दिन में ही चटकाया बंद मकान का ताला, पार किया कीमती सामान

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बताया जा रहा है कि छितौनी गांव निवासी लल्लन सिंह की खादी के कपड़ों की दुकान कस्बा के प्राइवेट बस स्टॉप के पास हैं। उनके परिवार के लोग कहीं बाहर गए हुए हैं। वह घर पर अकेले थे। बुधवार को सुबह मकान में ताला बंद कर अपनी दुकान पर चले गए।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: गाजीपुर में सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत, बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदलीं

शाम को घर पहुंचे तो  उनके घर के मुख्य गेट का ताला खुला हुआ था। अंदर कमरे का ताला टूटा तथा सामान बिखरा पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी। पुलिस छानबीन कर चली गई। उन्होंने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरों ने चांदी की एक करधनी, एक जोड़ी पाजेब, एक मेंहदी का छल्ला, चांदी का प्लेट, कटोरी, गिलास, चम्मच को चोर समेट ले गये है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.