बलिया: नवागत BSA की बड़ी कार्रवाई, 93 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का काटा वेतन

Ballia News: महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्या भवन निशातगंज लखनऊ के आदेश के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से जिले के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

Ballia News: महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्या भवन निशातगंज लखनऊ के आदेश के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से जिले के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये हैं, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है।

यह भी पढ़े - Ballia News: मिड-डे मील फंड के उपयोग पर BSA सख्त, BEO और प्रधानाध्यापकों को 3 दिन का अल्टीमेटम

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान अपने विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक उनकी अनुशासनहीनता, उच्च अधिकारियों के आदेशों व निर्देशों की अवहेलना है। यह कृत्य सौंपे गए कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही दर्शाता है, जो किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। इससे विभागीय छवि खराब हो रही है। बीएसए ने संबंधित शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का अनुपस्थिति दिवस का वेतन/मानदेय काटने के साथ ही साक्ष्यात्मक स्पष्टीकरण 07 दिन के भीतर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साक्ष्यात्मक स्पष्टीकरण उपलब्ध न होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध विभागीय नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही संभव है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.