बलिया : ध्यान दें अनुदेशक, 6 फरवरी है आखिरी तारीख

Ballia News : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, लखनऊ के आदेश के क्रम में अंशकालिक अनुदेशकों को जनपद के भीतर ही नवीन विद्यालय के लिए द्वितीय चरण के अनुबंध नवीनीकरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से होगी। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के जनपद के भीतर ही नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण हेतु एनआईसी के माध्यम से वेबसाईट https://samagrushikshaup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 30.01.2024 से शुरू है। इसके माध्यम से द्वितीय चरण में ऑनलाइन प्रणाली द्वारा अंशकालिक अनुदेशकों का जनपद के अन्दर 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों (जहां पूर्व से अंशकालिक अनुदेशक कार्यरत हो) के लिए अनुबंध नवीनीकरण किया जायेगा। निर्धारित समय सीमा 6 फरवरी के उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया से संपर्क किया जा सकता है।
Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.