2013 बैच के पीसीएस अफसर आनंद दूबे बने बलिया के वरिष्ठ कोषाधिकारी

बलिया : जिले के नये वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ने सोमवार को कोषागार में कार्यभार ग्रहण कर लिया। अंबेडकरनगर के मूल निवासी आनंद दूबे 2013 बैच के पीसीएस अफ़सर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में लेखाधिकारी पद से सेवा की शुरुआत करने वाले श्री दूबे प्रयागराज में लगभग पांच वर्ष तक सेवारत रहे।

प्रयागराज में कोषाधिकारी के रूप में बेहतर कार्य से इनको विशेष पहचान मिली। बेहतर सफ़ाई व कोषागार के शानदार सौंदर्यीकरण के लिए इनको काफ़ी सराहना मिली थी। शुरू से ही मेधावी रहे आनंद दूबे नेट-जीआरएफ़ के साथ गेट परीक्षा में भी टॉपर रहे हैं। इसके अलावा बीएचयू से बॉटनी से पीएचडी की है। अध्यापन कार्य में भी इनकी विशेष रुचि है। बातचीत में श्री दूबे ने कहा कि पेंशनरों को पूरा सम्मान देना, ट्रेज़री से संबंधित कोई भी कार्य सुविधाजनक तरीक़े से कराना हमारी विशेष प्राथमिकता होगी। कोषागार में कोई भी काम समयांतर्गत हो, इस पर विशेष ध्यान रहेगा।

यह भी पढ़े - इलाहाबाद हाईकोर्ट : विवाह प्रमाण पत्र न होने पर भी विवाह वैध माना जाएगा

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.