बहराइच: बस के आगे दौड़ता रहा तेंदुआ, फिर नदी में लगा दी छलांग...वीडियो वायरल

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से भटक कर एक तेंदुआ घाघरा बैराज पर आ गया। शिकार की तलाश में आया तेंदुआ बस के आगे दौड़ता रहा। इसके बाद नदी में कूद गया। बस में बैठे यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया।

कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र में इन दिनों रिहायशी इलाकों में तेंदुओं की चहलकदमी बढ़ गयी है। मंगलवार की देर शाम को जंगल से भटककर एक तेंदुआ चौधरी चरण सिंह घाघरा बौराज पर पहुंच गया। जहां वह पुल पर बैठ गया। इस दौरान लखीमपुर की ओर से सुजौली क्षेत्र की ओर आ रही एक बस को देखते ही वह बस के आगे-आगे दौड़ने लगा। 

यह भी पढ़े - Etawah News: 60 वर्षीय जीजा संग फरार हुई 35 साल की साली, पति ने रखा 10 हजार का इनाम

इस बीच काफी दूर दौड़ने के बाद वह डाउन स्ट्रीम घाघरा की ओर पुल की रेलिंग पर चढ़ गया और वहां से नदी की ओर उसने छलांग लगा दी। पुल पर दौड़ते हुए और रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगाते हुए तेंदुए का वीडियो वायरल है। बस में बैठे यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.