Badaun Road accident: शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत

बदायूं: बिसौली में आयोजित शादी समारोह से अपने घर लौट रहे युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौक पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के परिजनों को सूचित किया। शव का पोस्टमार्टम कराया।

थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव रेहड़िया निवासी जितेंद्र (36) पुत्र महाराज सिंह अपने रिश्तेदार में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर शनिवार आधी रात वापस अपने गांव लौट रहे थे। रात लगभग ढाई बजे मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीर घटनास्थल पर रुक गए। पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित

पुलिस मौके पहुंची पुलिस ने युवक की जेब से मिले मोबाइल व अन्य सामान से शिनाख्त करके जितेंद्र के परिजनों को सूचना दी। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सक ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। रविवार का पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.