Azamgarh News: सरसों के खेत में मिला मासूम का शव, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच

Azamgarh News: आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में दो दिन से लापता मासूम बच्ची का शव सरसों के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घर से निकली, फिर नहीं लौटी

गयासपुर गांव निवासी विजय निषाद की सात वर्षीय बेटी प्रीति निषाद शनिवार शाम करीब पांच बजे घर से 200 मीटर दूर दुकान पर सामान लेने गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हारकर पिता विजय ने कंधरापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़े - Kanpur News: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी, रकम मांगने पर धमकी

शौच के लिए गई लड़की ने देखा शव

बुधवार सुबह गांव की एक लड़की शौच के लिए गई थी, तभी उसने सरसों के खेत में प्रीति का शव देखा। शव देखते ही वह चीखने लगी, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिता ने जताई हत्या की आशंका

प्रीति के पिता विजय ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है और बेटी की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

पारिवारिक विवाद का भी जिक्र

विजय ने बताया कि शनिवार को पत्नी से हुए विवाद के बाद उसकी पत्नी दो बेटों को लेकर अपने मायके अंबेडकर नगर चली गई थी, जबकि प्रीति उसके पास ही थी। अब पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.