Azamgarh News: मासूम को गोद में लिए मां को ढूंढती रही बेटी, घंटों बाद मिला शव तो बिलख पड़ी

प्रयागराज, महाकुंभ 2025: महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव की रहने वाली कमलावती चौहान (53) की मौत हो गई। हादसे के बाद उनकी बेटी छह माह की बच्ची और भाभी को साथ लेकर मां को खोजती रही, लेकिन घंटों बाद जब शव मिला तो वह बिलख पड़ी।

कमलावती चौहान पत्नी बृजलाल चौहान 28 जनवरी को अपनी बेटी, बहू और छह माह की नातिन के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गई थीं। देर रात भगदड़ मचने से कमलावती का हाथ उनकी बेटी से छूट गया और वे अलग हो गए।

यह भी पढ़े - चंद्रशेखर हाफ मैराथन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, समितियों का गठन कर सौंपी गई जिम्मेदारियां

बच्ची को बचाया, मां को नहीं ढूंढ पाई

भगदड़ के बीच उनकी बेटी ने किसी तरह अपनी छह माह की बच्ची और भाभी को बचा लिया, लेकिन मां लापता हो गईं। घंटों तलाश के बाद जब कमलावती का शव मिला, तो बेटी रो-रोकर बेसुध हो गई।

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

बुधवार की रात करीब 11 बजे जब कमलावती का शव आजमगढ़ स्थित उनके गांव पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। रिश्तेदार और ग्रामीण सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे गांव में मातम पसर गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.