- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अयोध्या में जन आक्रोश रैली, VHP–बजरंग दल का प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अयोध्या में जन आक्रोश रैली, VHP–बजरंग दल का प्रदर्शन
अयोध्या। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की स्थानीय इकाइयों ने बुधवार को अयोध्या में जन आक्रोश रैली निकाली। गुलाब बाड़ी से शुरू हुई इस रैली में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान भारत माता के जयकारे गूंजते रहे।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री अखिलेश वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर हिंसा की जा रही है। विहिप और बजरंग दल का स्पष्ट संदेश है कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाती रहेगी। उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश सरकार तत्काल दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और वहां रह रहे हिंदुओं व अन्य सामाजिक समूहों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
रैली के दौरान ‘अगर हम बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों के साथ हिंदू समाज से एकजुट रहने की अपील की गई। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार सिंह ने भारत सरकार से भी बांग्लादेश के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
