बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अयोध्या में जन आक्रोश रैली, VHP–बजरंग दल का प्रदर्शन

अयोध्या। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की स्थानीय इकाइयों ने बुधवार को अयोध्या में जन आक्रोश रैली निकाली। गुलाब बाड़ी से शुरू हुई इस रैली में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान भारत माता के जयकारे गूंजते रहे।

रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में मारे गए दीपचंद दास को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

यह भी पढ़े - पीएनबी मेटलाइफ ने झांसी, उत्तर प्रदेश में नई शाखा खोलकर अपनी उपस्थिति मजबूत की

विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री अखिलेश वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर हिंसा की जा रही है। विहिप और बजरंग दल का स्पष्ट संदेश है कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाती रहेगी। उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश सरकार तत्काल दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और वहां रह रहे हिंदुओं व अन्य सामाजिक समूहों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

रैली के दौरान ‘अगर हम बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों के साथ हिंदू समाज से एकजुट रहने की अपील की गई। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार सिंह ने भारत सरकार से भी बांग्लादेश के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’ विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर एक नया कीर्तिमान...
सोनी सब के 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में अपना झूठ छिपाने कादंबरी ने पार की सारी हदें
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में अन्विता ने विराट को किया अपमानित, संजय का दिया साथ
हाइपरसर्विस के विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किए हाइपरसर्विस सेंटर्स; एक ही दिन में सर्विस की गारंटी
'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' में अपरा मेहता की दमदार एंट्री; निभाएँगी राजश्री बुआ का किरदार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.