विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही कोहली लिस्ट-ए में 16 हजार रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

इस मैच से पहले कोहली ने 342 लिस्ट-ए मुकाबलों में 57.34 की शानदार औसत से 15,999 रन बनाए थे, जिनमें 57 शतक और 84 अर्धशतक शामिल थे। आंध्र प्रदेश के खिलाफ पारी का पहला रन बनाते ही उन्होंने 16 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया। इस उपलब्धि के साथ कोहली क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़े - RCB Players List: वेंकटेश अय्यर 7 करोड़ में शामिल, देखें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम

करीब 15 साल बाद 2025-26 सत्र में कोहली ने भारत के प्रमुख घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में वापसी की है। वह इस समय ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रहे हैं। 16 हजार लिस्ट-ए रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की विशिष्ट सूची में अब कोहली का नाम ग्राहम गूच, ग्रेम हिक, कुमार संगकारा, सर विवियन रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग, गॉर्डन ग्रीनिज और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गया है।

लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है, जिन्होंने 601 पारियों में 40.1 की औसत से 22,211 रन बनाए थे। कोहली ने 2006 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की थी। अब तक वह 343 मैचों की 330 पारियों में 16,000 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें 183 रन का सर्वोच्च स्कोर, 57 शतक और 84 अर्धशतक शामिल हैं।

अगर उनके प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो कोहली ने 259 पारियों में लगभग 48 की औसत से 11,485 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देशानुसार केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होता है। कोहली इससे पहले 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेले थे। दिल्ली के लिए अपने पिछले सत्र में उन्होंने 17 मैचों की 16 पारियों में 124 के सर्वोच्च स्कोर और 60.66 की औसत से 910 रन बनाए थे।

खबरें और भी हैं

Latest News

विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’ विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर एक नया कीर्तिमान...
सोनी सब के 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में अपना झूठ छिपाने कादंबरी ने पार की सारी हदें
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में अन्विता ने विराट को किया अपमानित, संजय का दिया साथ
हाइपरसर्विस के विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किए हाइपरसर्विस सेंटर्स; एक ही दिन में सर्विस की गारंटी
'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' में अपरा मेहता की दमदार एंट्री; निभाएँगी राजश्री बुआ का किरदार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.