- Hindi News
- मनोरंजन
- सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में अन्विता ने विराट को किया अपमानित, संजय का दिया साथ
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में अन्विता ने विराट को किया अपमानित, संजय का दिया साथ
मुंबई, दिसंबर 2025 : सोनी सब का शो 'इत्ती सी खुशी' अन्विता (सुंबुल तौकीर खान) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो केवल जीवित रहने की जद्दोजहद से आगे बढ़कर अपने जीवन पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है। संजय (ऋषि सक्सेना) की बढ़ती असुरक्षा और विराट (रजत वर्मा) की अनसुलझी मौजूदगी, जो अब उसके शक्तिशाली पिता राजनाथ वर्मा (फारुख सईद) के कारण और भी जटिल हो गई है, के बीच फंसी अन्विता ऐसे विकल्पों का सामना कर रही है जो उसकी सहनशक्ति और रिश्तों की परीक्षा लेंगे।
जश्न की यह शाम जल्द ही हंगामे में बदल जाती है जब संजय जान-बूझकर विराट को उकसाता है, जिससे उनके बीच तीखी बहस हो जाती है जो सार्वजनिक टकराव का रूप ले लेती है। अन्विता से समर्थन की उम्मीद कर रहे विराट को तब गहरा धक्का लगता है, जब अन्विता संजय का पक्ष लेकर सबको चौंका देती है और विराट से कहती है कि वह उनके जीवन से दूर रहे।

विराट इस झटके पर कैसी प्रतिक्रिया देगा? यह जानते हुए भी कि संजय गलत था, अन्विता के उसका पक्ष लेने के फैसले ने विराट को झकझोर दिया है। क्या वह अन्विता से उसकी वफादारी के बारे में सवाल करेगा, या यह उनके रिश्ते में एक नया मोड़ साबित होगा?
विराट की भूमिका निभाने वाले रजत वर्मा ने कहा , “विराट के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है। हालांकि वह जानता है कि संजय गलत था, लेकिन उसे इस सच्चाई को स्वीकार करना पड़ रहा है कि अन्विता के चुनाव ने उसे किसी भी चीज़ से ज्यादा चोट पहुंचाई है। एक अभिनेता के रूप में विराट के दर्द, गुस्से और लाचारी को चित्रित करना चुनौतीपूर्ण लेकिन बहुत संतोषजनक रहा है, क्योंकि ये ऐसी भावनाएं हैं जिनसे हर कोई जीवन के किसी न किसी मोड़ पर खुद को जोड़ पाता है। मुझे लगता है कि दर्शक उसके सफर के इस पड़ाव से गहराई से जुड़ेंगे, क्योंकि यह दिखाता है कि जब भरोसे की परीक्षा होती है, तो मजबूत और आत्मविश्वासी लोग भी खुद को असहाय और खोया हुआ महसूस कर सकते हैं।”
देखना न भूलें 'इत्ती सी खुशी', हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर
