Ayodhya News: शादी समारोह के दौरान किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पूराबाजार/अयोध्या: महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता की मां के अनुसार, घटना 3 मार्च की रात करीब 1 बजे की है। 18 वर्षीय किशोरी अपने भाई के घर पूराबाजार आई हुई थी। पड़ोस में शादी समारोह हो रहा था, जिसमें श्रवण निषाद (पुत्र राजेश निषाद, निवासी सन्दलपुर, विक्रमजोत, थाना छावनी, जनपद बस्ती) भी शामिल हुआ था।

यह भी पढ़े - Hardoi News: बारात में गीत बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे और पथराव में कई घायल

आरोप है कि श्रवण ने किशोरी को बातचीत के बहाने घर के पीछे बुलाया और जबरन झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने घटना देख ली और शोर मचाया, जिससे आरोपी मौके से भाग गया।

परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी

घटना के बाद डरी-सहमी किशोरी ने रोते हुए अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद परिवारजन उसे लेकर महराजगंज थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.