अवध विश्वविद्यालय में स्नातक Semester Exams 3 दिसम्बर से, 494 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे 5 लाख 38 हजार 270 परीक्षार्थी

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 3 दिसम्बर से शुरू होगी। वहीं एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनवरी से प्रारम्भ होगी। यह परीक्षा 494 केन्द्रों पर होगी जिनमें 5 लाख 38 हजार 270 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

स्नातक परीक्षा में 436541 और परास्नातक में 101429 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में प्राचार्यों एवं केन्द्राध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की। 

यह भी पढ़े - Ballia News: "साहब! मैं ज़िंदा हूं…" बलिया DM के जनता दर्शन में पहुंची अभिलेखों में मृत घोषित शारदा देवी

कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप नकलविहीन व सीसीटीवी की निगरानी में सेमेस्टर परीक्षा कराई जायेगी। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 494 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। स्नातक की सेमेस्टर परीक्षा तीन पालियों में, परास्नातक की दो पालियों में परीक्षा कराई जायेगी। 

उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए विभिन्न जिलों में 19 नोडल केन्द्र बनाये गए हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन पड़ताल की जायेगी।

तीन दिसम्बर से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सभी केन्द्रों की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यथा आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं। 3 दिसम्बर से स्नातक की परीक्षा शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी। वहीं 8 जनवरी से परास्नातक सेमेस्टर की परीक्षा प्रारम्भ होगी। 

तीन पालियों की परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा 11:30 से दोपहर 1:30 तक व तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 से सायं 4:30 बजे तक चलेगी। स्नातक की परीक्षा में 436541 और परास्नातक में 101429 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.