Auraiya में चार बदमाश गिरफ्तार: चोरी की फिराक में घूम रहे थे, बताया- कार की नंबर प्लेट बदलकर करते थे चोरी

औरैया। अयाना थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर टकपुरा नहर पुल के पास से दो नंबर प्लेट लगी कार सहित चार बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि दूसरी कार में सवार बदमाश कार छोड़ कर भाग निकले। पूछताछ में बदमाशों ने चोरी की योजना बनाने की बात कबूल की है।

अयाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मंगलवार रात को टीम के साथ गश्त कर रहे थे। रात करीब 11ः20 बजे के करीब मुखविर की सूचना पर उन्होंने दो नंबर प्लेट लगी एक कार को टकरपुरा नहर पुल के पास रोकने का प्रयास किया। इसपर कार में सवार चार लोग कार छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने सभी को दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने कार व युवकों के पास से एक तमंचा, कारतूस, चाकू, कटर, प्लास, पेचकश सहित चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयोग किया जाने वाला सामान बरामद किया। 

यह भी पढ़े - Prayagraj News: संगम में गंगा स्नान के दौरान डूबी किशोरी, रेस्क्यू अभियान जारी

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फईमाबाद चमनगंज कानपुर नगर निवासी शाकिर, मोहम्मद शाहनवाज, अदनान व कानपुर देहात के मंगलपुर के मोहल्ला पठनू निवासी आशू खान बताया। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान पहचान छिपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट कार में लगा देते थे। घटना करके भाग जाने पर नंबर प्लेट हटा देते थे। 

सोमवार को अयाना क्षेत्र में चोरी को अंजाम देने के लिए घूमते रहे मगर पुलिस की गाड़ियां आसपास रहने की वजह से वह चोरी किए बिना ही वापस लौट गए। मंगलवार को भी वह चोरी करने की योजना बना रहे थे मगर पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं रात में ही पुलिस ने एक स्कॉरपियो का कार का पीछा किया। इसपर चालक कार को बीझलपुर की ओर लेकर भागने लगा। 

अयाना कस्बा से एक किलोमीटर आगे निकलने के बाद कार सवार कार को छोड़ कर भाग निकले। कार में सिर्फ आगे की ओर ही नंबर प्लेट लगी मिली। परिवहन विभाग के एप पर कार में मालिक का नाम विक्रम कुमार निवासी थाना क्षेत्र शिवली थाना कानपुर देहात नाम पर निकला। सीओ अजीतमल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार को सीज करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है। कार छोड़कर भागे लोगों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.