Auraiya News: नीट परिक्षा परिणाम और धांधली से छात्र नाराज...जिला मुख्यालय पहुंचकर ABVP छात्रों ने किया हंगामा

औरैया: सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर हंगामा किया। छात्र अपना राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को देने की जिद पर अड़े रहे। आक्राेशित छात्र को एडीएम महेंद्र पाल, दिबियापुर थाना अध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान, एलआईयू इंस्पेक्टर निर्दोष दीक्षित को समझाने के लिए पहुंचे। लेकिन छात्रों ने एक न सुनी। छात्रों की मांग है कि एनडीए नीट यूजीसी परीक्षा की प्रक्रिया पारदर्शी होकर परीक्षा परिणाम का शीघ्र निर्धारण हो। इन मैन परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सीबीआई जांच करवा कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। 

वहीं यूजीसी परीक्षा परिणाम घोषित न होने से छात्र असमंजस में है। इस परीक्षा के आयोजन के लिए एक ही दिन में न होकर देश के अलग-अलग हिस्सों में परीक्षा होने से गड़बड़ी हो जाती है। जिसमें कई स्थानों पर सॉल्वर भी पकड़े जाते है। लेकिन सॉल्वरों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती है। इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारी थी गोली, इलाज के दौरान युवक की मौत

आजकल मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा की पारदर्शी न होने से विद्यार्थियों के बीच असमंजस हो जाता है। वही परीक्षा एजेंसी के द्वारा पेपर आउट हो जाने से छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाता है। जिससे कुछ छात्र असफल होने पर आत्महत्या कर लेते है। 

जबकि बहुत से छात्रों का भविष्य अंधकार में बना रहता है। इस मांग  को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र जिला संयोजक सुदीप चौहान की अगुवाई में अपने साथियों के साथ हंगामा करते रहे और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे। 

अन्य अधिकारियों ने समझाने की बहुत कोशिश की पर छात्रों ने किसी की बात नहीं सुनी। इन छात्रों के साथ रोहित सिंह चौहान, ललिता राजपूत, लक्ष्मी अवस्थी, आशुतोष तिवारी, सूर्य प्रताप सिंह, सत्यम, हिमांशु, पवन, रिशु दुबे व आयुष शुक्ला उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.