अमरोहा : पेट्रोल पंप पर डीजल को लेकर हुआ विवाद, सिपाही को पीटा, FIR दर्ज

गजरौला। सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही विपुल शुक्रवार शाम कार से कहीं जा रहा था। उसने अपनी कार हाईवे के किनारे स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के लिए रोकी। वहां पहले से एक बस खड़ी थी। बताते हैं कि बस से बराती गाजियाबाद जा रहे थे। पहले डीजल डलवाने को लेकर सिपाही व बस चालक के बीच विवाद होने लगा। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर चालक व परिचालक ने सिपाही से मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना के समय सिपाही ने वर्दी नहीं पहन रखी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया। बस भी कब्जे में ले ली गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि बरातियों को दूसरी बस से भिजवा दिया गया है। बस चालक अक्षय व परिचालक शावेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े - Bareilly News: शराब पार्टी बनी मौत का कारण, दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.