अमेठी: छोटे भाई ने कुदाल से किया बड़े भाई का कत्ल, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी: पीपरपुर थाना क्षेत्र के डिहवा (मजर्रा दुर्गापुर) गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मानसिक रूप से बीमार छोटे भाई दिनेश वर्मा ने अपने बड़े भाई राकेश वर्मा (पिता स्व. रामबरन) पर खेत में ही कुदाल से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

बुधवार सुबह राकेश अपने खेत में आलू की मेड़ बना रहा था। इसी दौरान दिनेश अचानक वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व विवाद के कुदाल से हमला बोल दिया। मौके पर ही राकेश की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर दिनेश फरार हो गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 वर्ष की सश्रम सजा, OPERATION CONVICTION की बड़ी सफलता

ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह राह चलते लोगों व पशुओं पर भी हमला कर देता है, इतना ही नहीं गुस्से में वह हिंसक भी हो जाता है।

सूचना मिलते ही पीपरपुर पुलिस, फॉरेंसिक टीम व सीओ मनोज मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की भाभी ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी राम पांडे ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा। भी उसके सामने भौंक दे तो उस पर अपना गुस्सा उतारता है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.