- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- इन तारीखों में रद्द रहेंगी ये पैसेंजर ट्रेनें, कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया
इन तारीखों में रद्द रहेंगी ये पैसेंजर ट्रेनें, कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया
वाराणसी : परिचालनिक सुगमता के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार एवं विकास के क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मैरवा यार्ड में प्वाइंट एवं क्रासिंग के बदले जाने हेतु यातायात ब्लॉक लिए जाने के कारण इन गाड़ियों निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण किया जायेगा।
- गोरखपुर एवं छपरा से 07, 10, 13 एवं 16 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 55056/55055 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
-नई दिल्ली से 06, 09, 12 एवं 15 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 04454 नई दिल्ली-मानसी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
-गोरखपुर से 07 एवं 16 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
-अमृतसर से 09 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
नियंत्रण
-14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 12 दिसम्बर, 2025 को मार्ग में 45 मिनट तथा 13 दिसम्बर, 2025 को मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 12 दिसम्बर, 2025 को मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 15 दिसम्बर, 2025 को मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 16 दिसम्बर, 2025 को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
