- Hindi News
- भारत
- इंदौर बना एवीजीसी एजुकेशन का नया हब; एरीना एनीमेशन के देश के सबसे बड़े सेंटर में हर दिन बढ़ेगा क्रिएटि...
इंदौर बना एवीजीसी एजुकेशन का नया हब; एरीना एनीमेशन के देश के सबसे बड़े सेंटर में हर दिन बढ़ेगा क्रिएटिव टैलेंट
- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया सेंटर इंदौर में एरीना एनीमेशन की उपस्थिति को मजबूत करेगा और छात्रों को क्रिएटिव करियर अपनाने में सक्षम बनाएगा
इंदौर, दिसंबर 2025:भारत के प्रमुख एनीमेशन संस्थानों में से एक एरीना एनीमेशन ने इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में अपने नए ट्रेनिंग सेंटर का सफल उद्घाटन किया है। इस सेंटर का उद्घाटन ज़ेबूएफएक्स के को-फाउंडर और वीएफएक्स सुपरवाइजर श्री जतीन ठक्कर द्वारा किया गया। इस अवसर पर एरीना एनीमेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं नेशनल सेल्स हेड श्री शाजन सैमुअल, भाजपा के राज्य महासचिव, गौरव रणदिवे, एरीना, विजय नगर इंदौर के डायरेक्टर निखार अगरवाल एवं एरीना एनीमेशन इंदौर, विजय नगर के डायरेक्टर सूर्यकांत कौशल उपस्थित रहे।
इंदौर के विजय नगर स्थित यह सेंटर अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित है, जहाँ छात्रों को लेटेस्ट टूल्स, सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। लगभग 7000 वर्ग फीट में फैला यह सेंटर 400 वर्ग फीट के क्रोमा सेटअप और 2000 से अधिक शिक्षार्थियों की क्षमता के साथ एक समर्पित क्रिएटिव स्पेस प्रदान करता है।
एरीना एनीमेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं नेशनल सेल्स हेड श्री शाजन सैमुअल ने कहा , "इंदौर के विजय नगर में हमारे नए एरीना एनीमेशन सेंटर का उद्घाटन मात्र एक विस्तार नहीं है, बल्कि एवीजीसी (एनीमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग और कॉमिक्स) इंडस्ट्री में शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए नए मार्ग खोलेगा। एरीना एनीमेशन में हम क्रिएटिव टैलेंट को संवारने और युवा प्रोफेशनल्स को सफल करियर की ओर मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस नए सेंटर के साथ, इंदौर की प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी को अब विश्वस्तरीय शिक्षा और संसाधन उपलब्ध होंगे, जो उन्हें इंडस्ट्री के अनुरूप तैयार करेंगे।"
ज़ेबूएफएक्स के को-फाउंडर और वीएफएक्स सुपरवाइजर श्री जतीन ठक्कर ने कहा, "भारतीय वीएफएक्स इंडस्ट्री ने सपोर्ट फंक्शन से एक रचनात्मक शक्ति बनने तक उल्लेखनीय प्रगति की है, जो वैश्विक मंच पर कहानियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत के होनहार आर्टिस्ट्स निरंतर रूप से अपनी क्रिएटिव और टेक्निकल क्षमताओं की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं और फिल्मों, ओटीटी और विज्ञापन जगत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्य कर रहे हैं। इनमें से कई कलाकार एरीना एनीमेशन जैसे प्रमुख संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। एआई और ऑटोमेशन से कार्यप्रणालियाँ तेज़ होंगी, परंतु वीएफएक्स की सच्ची आत्मा हमेशा ह्यूमन क्रिएटिविटी और स्टोरीटेलिंग में ही रहेगी। आज इस लॉन्च का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूँ। यह स्थान निश्चित ही इस क्षेत्र के नए क्रिएटर्स के लिए एक मज़बूत शुरुआत बनेगा।"
इंदौर के विजय नगर स्थित एरीना एनीमेशन के बिजनेस पार्टनर एवं डायरेक्टर श्री सूर्यकांत कौशल ने कहा, "इंदौर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यह शहर हमेशा से ही हुनरमंद और सपने देखने वाले युवाओं का गढ़ रहा है और यह नया सेंटर हमें उस रचनात्मक ऊर्जा को वैश्विक स्तर के करियर अवसरों की ओर मोड़ने में सक्षम बनाता है। एरीना एनीमेशन परिवार का हिस्सा बनने के साथ, हम छात्रों को उनकी वास्तविक क्षमता तक पहुँचने और एनीमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन सेक्टर में अपनी पहचान बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
इस नए सेंटर का उद्घाटन एरीना एनीमेशन की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है ताकि देशभर के रचनात्मक युवा टैलेंट को क्वालिटी एजुकेशन और ट्रेनिंग उपलब्ध हो सके।
नए सेंटर का विवरण
एरीना एनीमेशन, विजय नगर, इंदौर
तीसरी मंजिल, प्लाट नंबर 359
बेस्ट वेस्टर्न प्लस होटल के पीछे
स्कीम 54 पीयू4, विजय नगर, इंदौर
संपर्क: 9039300064
एरीना एनीमेशन, मीडिया और एंटरटेनमेंट एजुकेशन के क्षेत्र में एक अग्रणी, ट्रेंड सेट करने वाली और ग्लोबल लीडर संस्था है। 1996 में शुरू होने के बाद से एरीना ने दुनिया भर में 4,50,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया है और इसके बहुत-से ट्रेनिंग सेंटर हैं।
एरीना एनीमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग, डिजिटल मीडिया, ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और मल्टीमीडिया जैसे इंडस्ट्री से जुड़े आधुनिक और ज़रूरी कोर्स उपलब्ध कराता है। यहाँ छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों को नवीनतम तकनीक, विश्वस्तरीय फैकल्टी, और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़े कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है।
एरीना के छात्र देश-विदेश की बड़ी एनीमेशन और मीडिया कंपनियों में ग्राफिक डिज़ाइनर, वेब डिज़ाइनर, 2डी/3डी एनीमेटर, 2डी/3डी डिज़ाइनर, वीडियो एडिटर, टेक्निकल ट्रेनर, 3डी मॉडलर, गेम डिज़ाइनर, मल्टीमीडिया प्रोग्रामर, कम्पोज़िटर, विज़ुअलाइज़र, कंटेंट डेवलपर और प्रोडक्शन/पोस्ट-प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव जैसे पदों पर काम कर रहे हैं। इन छात्रों की प्लेसमेंट टैक्नीकलर, एमपीसी, डीएनईजी, प्राइम फोकस, क्रेस्ट एनीमेशन, यूटीवी टून्स, टून्ज़ एनीमेशन, प्रसाद स्टूडियो, रामोजी फिल्म सिटी, ग्रीन गोल्ड एनीमेशन, सोनी टीवी, गूगल इंडिया, एनडीटीवी, ज़ी टीवी जैसी मशहूर कंपनियों में हुई है।
