- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: अवैध शराब तस्करी का खुलासा, 13,812 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
Lucknow News: अवैध शराब तस्करी का खुलासा, 13,812 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13,812 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एक दिन पूर्व तीन दिसंबर की देर रात लखनऊ में टोल प्लाजा सीतापुर रोड पर की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरील कुमार के रुप में हुई है। उसके पास से भारी मात्रा में शराब के साथ एक आयशर ट्रक , 5700 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, डीजल और बोरी भी बरामद की गई। बरामद शराब में रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट की 2052 बोतलें, ओल्ड हैबिट व्हिस्की की 7488 पेट बोतलें, ऑल सीजन्स गोल्डन कलेक्शन रिज़र्व व्हिस्की की 3840 पेट बोतलें तथा ब्लैक बकार्डी रम की 432 बोतलें शामिल हैं।
गिरफ्तार तस्कर ने स्वीकार किया कि बरामद शराब को चंपारण निवासी एक व्यक्ति ने लोड कराया था और बिहार में पहुंचने पर उसे मोटा भुगतान किया जाना था। एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ थाना इटौंजा, लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। टीम ने तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी है।
