- Hindi News
- भारत
- अग्निकांड: दीवार तोड़कर बचाई गई तीन परिवारों की जान, जलकर खाक हुए जेवर व नकदी
अग्निकांड: दीवार तोड़कर बचाई गई तीन परिवारों की जान, जलकर खाक हुए जेवर व नकदी
फॉलोअप: मटियारी चौराहे पर जरनल स्टोर में मंगलवार देर रात लगी भीषण आग से चार मंजिला भवन भी चपेट में आ गया था। स्टोर के ऊपर दो तल तक आग की तपिश और धुआं पहुंचने से तीन परिवारों के करीब 14 लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।
.jpg)
इस भवन में एक तरफ अवधेश अवस्थी की अवस्थी स्वीट की दुकान हैं, जबकि दूसरी तरफ नरेंद्र का जरनल स्टोर हैं। बीच में गैलरी और ऊपर जाने के लिए जीने हैं। रात करीब 11 बजे जरनल स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई। धुंआ और आग की तपिश उनकी दुकान के ऊपर बने आवासों तक पहुंचने लगी। जिससे दुकान के ठीक ऊपर के आवास में भी सामान जल गया।
घर में नुकसान का यह आलम है कि जेवरात गल गए और नकदी भी जल गई हैं। नरेंद्र ने बताया कि आग बुझाने के बाद भी उनका परिवार रातभर नहीं सोया। घर में कुछ भी बचा नहीं है। दुकान में भी सबकुछ राख हो गया। बुधवार दोपहर नरेंद्र दुकान को एक टक देख रहे थे। रोते हुए नरेंद्र ने बताया कि हम बर्बाद हो गए हैं।
सिलेंडर से बेकरी में लगी आग
बख्शी का तालाब के विजयपुर स्थित बेकरी में मंगलवार देर रात एलपीजी सिलेंडर से आग लग गई। दुकान से लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास करते हुए दमकल को सूचना दी। दमकल टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
.jpg)
सीएफओ अंकुश मित्तल ने बताया कि बीकेटी फायर स्टेशन को देर रात सूचना मिली थी कि विजयपुर इलाके की एक बेकरी में आग लगी है। एक गाड़ी के साथ दमकल की टीम मौके पर पहुंची। देखा तो बेकरी में रखे सिलेंडर में आग लगी थी। उसके आसपास रखा सामान भी जल रहा था। इस पर टीम ने आग बुझानी शुरू की। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
