रूहानी इलाज के नाम पर बंधक बनाकर युवती से रेप, मौलाना गिरफ्तार

UP News : अंबेडकरनगर में बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा दरगाह में रुहानी इलाज के नाम पर महाराष्ट्र की युवती को बंधक बनाकर रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मौलाना के खिलाफ बंधक बनाकर रेप व धमकी का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र निवासी एक युवती अपने भाई व माता-पिता के साथ अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त किछौछा दरगाह में रुहानी इलाज के लिए आयी थी। आरोप है कि दरगाह निवासी मौलाना सैय्यद मोहम्मद अशरफ बगुरुवार देर शाम झाड़ फूंक के बहाने युवती को एक कमरे में लेकर गया और उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता के परिजनों ने दरवाजा जबरदस्ती खुलवाया।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: तांत्रिक के बहकावे में रिश्तेदार ने की 11वीं के छात्र की हत्या

दरवाजा खुलते ही पीड़िता परिजनों से लिपटकर रोने लगी तथा मौलाना की करतूतों को बताया। परिजनों ने मौलाना के कृत्यों का विरोध किया तो मौलाना जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद परिजन बसखारी थाने पहुंचे और मौलाना के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही आरोपी मोहम्मद अशरफ को उसके खानकाह से गिरफ्तार कर लिया गया।

जायरीन युवती के साथ यौन उत्पीड़न के बाद दरगाह के इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष अजीज अशरफ के नेतृत्व में एक बैठक की गई। बैठक में महिला के साथ हुई घटना की घोर निंदा के साथ ही दोषी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर सज्जादानशीन व मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ व जहांगीर अशरफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी मौलाना का कमेटी से कोई सम्बंध नहीं है। किसी भी आपराधिक कृत्य के लिए कानून सजा देगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.