Aligarh News : लूटपाट करने वाले चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार , चार लाख रुपये और  दो कार बरामद

मेरठ के दूध व्यापारी से लूटे से पांच लाख रुपये

पुलिस ने याकूतपुर पुलिया से किया गिरफ्तार

Aligarh News : अलीगढ़ पुलिस ने लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को को गिरफ्तार किया है । इनके पास से लूट के चार लाख रुपये और दो कार बरामद की गई है। थाना महुआ खेड़ा पुलिस टीम ने लूट की घटना का खुलासा किया है।

मेरठ के दूध व्यापारी से लूटे से पांच लाख रुपये

दरअसल, मेरठ के रहने वाले पीड़ित विपिन कुमार का भाई एक्सीडेंट के मुकदमे में तारीख करने के लिए एटा गया था । वह HIV से पीड़ित है । उसकी तबीयत एटा में खराब हो गई थी। जिसको लेने के लिए विपिन अपने दोस्त अमित के साथ कुलदीप को लेने के लिए एटा गया। विपिन के पास दूध प्लांट के कर्मचारियों के वेतन का 5 लाख रुपया नकद था । वही, विपिन अपने भाई कुलदीप को लेकर स्विफ्ट गाड़ी से मेरठ को आने लगे । साथ में ही राजू टाइगर और उसके दो साथी छोड़ने के लिए होंडा अमेज गाड़ी से अलीगढ़ तक आये। इस दौरान राजू टाइगर अपने साथियों के साथ शादी में जाने की बात कह कर विपिन को मेरठ जाने के लिए कह दिया।

यह भी पढ़े - बलिया में ‘ज्ञान पोस्ट’ सेवा शुरू, छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा सस्ता व सुरक्षित डाक विकल्प

जब विपिन अलीगढ़ से मेरठ के लिए चले, तो महुआ खेड़ा इलाके में दो गाड़ियों ने रास्ता रोक लिया और गाड़ी के पास आकर पांच लाख रुपये लूट लिये । यह घटना 2 फरवरी की देर रात की है। इस दौरान विपिन और कुलदीप ने लुटेरों में शामिल राजू टाइगर और उसके साथियों को पहचान लिया। दरअसल बीमार कुलदीप जिसके घर पर रुका था । उन्हीं लोगों ने प्लानिंग बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।  

पुलिस ने याकूतपुर पुलिया से किया गिरफ्तार 

इस मामले में थाना महुआ खेड़ा पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था । जिसमें राजू टाइगर, राजू चौहान, केशव, योगेश को आरोपी बनाया गया। वहीं, मंगलवार को याकूतपुरा पुलिया के पास से चारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त दो कार स्विफ्ट और होंडा बरामद किया है। थाना महुआ खेड़ा के इंस्पेक्टर जगदत्त सिंह ने बताया कि राजू टाइगर का पहले से भी आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ एटा, हाथरस में भी मुकदमें दर्ज हैं ।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : करंट की चपेट में आने से क्षीर सागर मिठाई दुकान के मालिक मुन्ना गुप्ता की मौत, इलाके में शोक Ballia News : करंट की चपेट में आने से क्षीर सागर मिठाई दुकान के मालिक मुन्ना गुप्ता की मौत, इलाके में शोक
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के बैशाली रोड स्थित प्रसिद्ध मिठाई दुकान ‘क्षीर सागर’ के मालिक मुन्ना कुमार गुप्ता की रविवार...
प्रयागराज : जमीनी विवाद में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक का सिर फूटा
Ballia News: बलिया-बक्सर बॉर्डर पर भीषण हादसा, वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, एक युवक का शव बरामद, तीन लापता
लखीमपुर खीरी : नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पोते को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
Ballia News: मेट्रो चालक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.