- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आगरा
- Agra News: दहेज के लिए पति की घिनौनी हरकत, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर बेचे, पुलिस भी
Agra News: दहेज के लिए पति की घिनौनी हरकत, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर बेचे, पुलिस भी रह गई हैरान

आगरा, उत्तर प्रदेश: दहेज के लिए पति की नीच हरकत सामने आई है, जिसे जानकर पुलिस भी दंग रह गई। 10 लाख रुपये न मिलने पर आरोपी ने अपनी दिव्यांग पत्नी के सोते समय आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। जबरन रकम वसूलने के लिए इन फोटोज और वीडियोज को पोर्न साइट पर बेचने लगा। जब मायकेवालों ने विरोध किया तो विवाहिता को बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया।
2023 में हुई थी शादी, ससुराल वाले कर रहे थे दहेज की मांग
ब्लैकमेलिंग और पोर्न साइट पर वीडियो बेचने का आरोप
आरोप है कि पति ने रुपयों की भरपाई के लिए इन फोटोज और वीडियोज को पोर्न साइट पर बेच दिया। जब विवाहिता को इस बारे में पता चला, तो उसके होश उड़ गए। उसने विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीटकर घर से निकाल दिया, महिला थाने में केस दर्ज
पीड़िता ने जब अपने ससुराल वालों से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने भी पति का ही साथ दिया। 16 फरवरी को आरोपी पति और अन्य ससुराल वालों ने मिलकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके पहुंची और पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई।
परिवार की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।