Agra News : पति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया 

तीन साल पहले हुआ था निकाह, दोनों के दो बच्चे भी हैं

पति मायके से दहेज लाने के लिए बेटी से मारपीट करता था

Agra News : आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र के ढोलीखार इलाके में मंगलवार को आपसी विवाद से नाराज पति ने पत्नी को घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जांच के बाद मंटोला पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कम दहेज लाने का देते थे ताना

मुंडापाड़ा निवासी हाजी इलियास ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी आरफी का निकाह तीन साल पहले ढोलीखार निवासी मोहम्मद सैफ के साथ किया था। पति मोहम्मद सैफ और ससुराल वाले बेटी को कम दहेज लाने का ताना देते थे। पति मायके से दहेज लाने के लिए बेटी से मारपीट करता था। दो बच्चे होने के बाद भी बेटी पर ससुराल वालों का जुल्म कम नहीं हुआ। दामाद मोहम्मद सैफ बेटी आरफी को आए दिन पीटता था। आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे विवाद के बाद पति, ननद और अन्य ससुराल वालों ने बेटी आरफी को घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। आरफी पड़ोसी के टीन शेड पर गिरी। तेज आवाज सुनकर पड़ोसी अपनी छत की ओर दौड़े तो देखा कि आरफी टिन शेड पर दर्द से कराह रही थी। उसकी गंभीर हालत देखकर पड़ोसियों ने आरफी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़े - कानपुर: नौसिखिया महिला चालक की लापरवाही, ऑटो में भिड़ंत से दो की मौत–पांच घायल

ससुराल वाले नहीं दे सके संतोषजनक जवाब

इस मामले में थाना मंटोला प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि ससुरालीजनों का कहना है कि बहु आरफी गृह क्लेश के चलते अवसाद में थी। उसने खुद घर की छत से छलांग लगाई थी। लेकिन पूछताछ में ससुराल वाले संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पीड़िता के मायके पक्ष की प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी पति और अन्य ससुरालीजनों के ख़िलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.