Agra News: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 12 से अधिक घायल

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

तेज रफ्तार बस ट्रक से टकराई

यह हादसा फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ, जहां बनारस से आगरा जा रही एक डबल डेकर बस तेज रफ्तार में पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़े - लखनऊ: अनंत नगर योजना में 41 बीघा में बनेगी खूबसूरत झील, प्रकृति के बीच मिलेगा सुकून

चीख-पुकार के बीच लोगों ने की मदद

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े। यात्रियों को निकालने के लिए बस की खिड़कियां तोड़नी पड़ीं।

नींद में थे यात्री, सामने बैठे लोगों की मौके पर मौत

हादसे के वक्त बस में सवार अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक हुए तेज झटके से आगे की सीटों पर बैठे यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पीछे बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।

पुलिस जांच में जुटी, मृतकों के परिजनों से संपर्क जारी

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.