Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 2 यात्रियों की मौत

जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल विद्यासागर रेल खंड के कालाझरिया के समीप ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोगों को गंभीर चोटें आयी है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार डाउन लाइन पर बंगलुरू- यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी. इस बीच लाइन के किनारे पर पड़ा गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था. इस वजह से चालक को ऐसा लगा जैसे ट्रेन में आग लग गयी हो. इस वजह से उन्होंने ट्रेन रोक दी. इस दौरान कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये. उसी समय अप लाइन में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गये. जिससे घटना स्थल पर ही सभी की मौत हो गयी.

ट्रेन में आग लगने की सूचना पर कूदे थे यात्री

जानकारी के अनुसार कालाझरिया के समीप डाउन लाइन पर बंगलुरू- यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी. इससे चालक को आग लगने की गलत फहमी हो गयी. इस वजह से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गयी और डर की वजह से वे नीचे उतर गये. उसी समय अप लाइन से गुजर रही कई यात्री उसकी चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गयी. जिनमें से 2 का शव बरामद कर लिया गया है. इसमें एक मृतक की पहचान मनीष कुमार मंडल हो गयी है. वह बिहार कटिहार के

हादसे के बाद जांच के लिए कमेटी गठित

हादसे के बाद रेलवे एक्शन में आ गयी और जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गयी है. वहीं इस हादसे के बाद जामताड़ा विधायक ने मैं घटनास्थल के लिए निकल चुका हूं. इसके अलावा मैंने घटना के जिम्मेदार लोगों की पहचान करने का निर्देश दे दिया है. अभी तक मृतकों की नहीं हो पाई है. हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे.

घटनास्थल पर पहुंचा रेलवे प्रशासन

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे चुके हैं. और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जामताड़ा डीसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया है. कितने लोगों की मौत हुई है इसका पुख्ता आंकड़ा नहीं मिल पाया है. लेकिन मेडिकल टीम और एबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी हैं.

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.