- Hindi News
- Top News
- दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में 42 फीसदी वोटिंग, आज आएंगे नतीजे
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में 42 फीसदी वोटिंग, आज आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने घोषणा की है कि मतदान प्रतिशत 42 फीसदी होगा.
वोटिंग के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सिंह ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चुनाव अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली. सिंह ने हंसराज कॉलेज और हिंदू कॉलेज में मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां मौजूद छात्रों से भी बातचीत की।
डूसू चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीआई-एमएल) ने सभी चार पदों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 2019 के DUSU चुनाव में एबीवीपी ने चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की थी.