दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में 42 फीसदी वोटिंग, आज आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने घोषणा की है कि मतदान प्रतिशत 42 फीसदी होगा.

2019 में हुए पिछले DUSU चुनाव में मतदान प्रतिशत 39.90 प्रतिशत था जबकि 2018 और 2017 में मतदान प्रतिशत क्रमशः 44.46 और 42.8 प्रतिशत था। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दिन की पाली के छात्रों के लिए मतदान प्रक्रिया दोपहर 1 बजे समाप्त हो गई, जबकि शाम की पाली के छात्रों ने 7:30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़े - आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाजपा विधायक कुंवर सिंह टेकाम बरी

वोटिंग के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सिंह ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चुनाव अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली. सिंह ने हंसराज कॉलेज और हिंदू कॉलेज में मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां मौजूद छात्रों से भी बातचीत की।

डूसू चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीआई-एमएल) ने सभी चार पदों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 2019 के DUSU चुनाव में एबीवीपी ने चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की थी.

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया, तीन महान विभूतियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया, तीन महान विभूतियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को लखनऊ में...
प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल राष्ट्र को किया समर्पित, महान नेताओं की प्रतिमाओं का किया अनावरण
देखिए अश्वत्थामा के प्रायश्चित और कल्कि अवतार के उदय की गाथा, 'कल्कि 2898 ए.डी.', अनमोल सिनेमा पर पहली बार
एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस
बलिया में कड़ाके की ठंड जारी, सर्द हवाओं से बढ़ी गलन; जनजीवन प्रभावित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.