13 साल बाद भारत फिर विश्व चैम्पियन

बारबडोस। 11 साल बाद बड़े टूर्नामेंट में हारने का कलंक आखिर कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने धो डाला। भारत ने 16 साल बाद फइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर एक बार फिर टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर 12 साल बाद फिर एक बार विश्वकप की ट्रॉफी उठाईं। भारत ने पिछली बार 2011 में सीमित ओवरों का विश्वकप महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जीता था। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए विश्वकप जीतने वाले कपिल देव और धोनी जैसे महान कप्तानो की श्रेणी में खड़े हो गए। खास बात ये भी रही कि रोहित 2007 में पहला टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे थे। पूरे टूर्नामेंट में असफलता का टैग चिपकाए घूमने वाले विराट कोहली ने फाइनल मैच में 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेल मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता। इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल मुकाबले के लिए बचा कर रखा है।

एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंद में मात्र 30 रन चाहिए थे और उसके हाथ में 6विकेट बाकी थे। लेकिन भारतीय कप्तान और टीम ने अभूतपूर्व धैर्य का परिचय दिया और दक्षिण अफ्रीका के जबडे से हारा हुआ मैच निकाल लिया। भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 20 रन बनने से बचाने थे। अरशदीप ने 19वें ओवर में मात्र 4 रन दिए। आखिरी ओवर में ये आंकड़ा 16 रन का रह गया। यह वह वक़्त था ज़ब टीवी पर आंख गड़ाए बैठे हर भारतीय की सांस हलक में अटकी थी क्योंकि डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन सूर्य ने हार्दिक की गेंद पर असम्भव सा कैच पकड़ कर हर भारतीय को खिलखिलाने का मौका दिया। इस कैच को मैच विनर कैच कहा जाएगा और हर भारतीय कभी इसे भुला नहीं पाएगा।

इससे पहले भारत ने 50 ओवर में 176 रन बनाए। एक समय 23रन पर दो विकेट खोकर भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन कप्तान रोहित ने सूझबूझ दिखाते हुए गजब की फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल को प्रमोट कर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को भेजा और उन्होंने 47 रन की पारी खेल कोहली के साथ भारतीय पारी में जरुरी स्कोर की नींव रखी। फाइनल में भारत की ओर से शिवम दुबे ने भी 18 गेंद में 27 रन की अविस्मरणीय पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लाशीन ने 27 गेंद में 52 रन की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक ने 3 तो अर्श और बुमराह ने 3- 3 विकेट लिए।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.