विधायक के बेटे की हार्ट अटैक से मौत, शोक की लहर

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र पटेल उर्फ मोनू (32) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र पटेल उर्फ मोनू (32) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मोनू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, विधायक के बेटे की मौत की खबर मिलते ही गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे मोनू नरसिंहपुर के गोटेगांव स्थित अपने कमरे में चला गया था. इसके बाद जब वह शाम छह बजे तक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने जाकर देखा। मोनू बेड पर उल्टा पड़ा मिला। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए अस्पताल का गेट बंद कर दिया गया। मोनू की मौत से लोग बेहद दुखी हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.