- Hindi News
- झारखंड
- Ranchi News: प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान
Ranchi News: प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान

रांची। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के किसैनी के गोबरमारा टोला में प्रेम प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद सदमे में प्रेमिका ने भी खुदकुशी कर ली।
पाटन पुलिस ने नीलम का शव 14 फरवरी को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं, जीतेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने 14 फरवरी को पाटन थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने खोजबीन के बाद 10 किलोमीटर दूर जंगल में जीतेंद्र का शव 17 फरवरी को बरामद किया।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पहले जीतेंद्र ने प्रेमिका को गांव के मंदिर में बुलाकर शादी की कसम खिलाने की कोशिश की थी, लेकिन नीलम ने मना कर दिया। इससे आहत जीतेंद्र ने फांसी लगाने की धमकी दी थी। 13 फरवरी की शाम उसने प्रेमिका को फोन पर आत्महत्या करने की बात भी बताई, लेकिन नीलम ने यह बात किसी को नहीं बताई और सदमे में खुद भी आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह मृतकों के घर पहुंचे और शोक-संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने इसे समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि बच्चे नादानी में कोई गलत कदम न उठाएं।
पाटन थाना प्रभारी लालजी ने पंचनामा करवा कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।