- Hindi News
- झारखंड
- सड़क पर गिरे बाइक सवार को पीछे से आ रही बस ने कुचला, किशोर की मौत; एक घायल
सड़क पर गिरे बाइक सवार को पीछे से आ रही बस ने कुचला, किशोर की मौत; एक घायल
कोडरमा। चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में मृतक की पहचान प्रिंस कुमार (15), पुत्र मनोज वर्मा, निवासी बड़की धमराय के रूप में हुई है। वहीं दूसरे युवक निरंजन कुमार, पुत्र गोविंद महतो, निवासी बड़की धमराय, गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया कि दोनों युवक किसी काम से तिलैया गए थे और वापस घर लौट रहे थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेलर को पकड़ लिया गया, जबकि बस चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। सूचना मिलते ही चंदवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही ट्रेलर और बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
