Trump-Putin Meeting : बिना नतीजे खत्म हुई ट्रंप-पुतिन की मुलाकात, अहम मुद्दों पर नहीं बनी सहमति

अलास्का। यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त कराने की कोशिशों के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई बैठक बेनतीजा रही। दोनों नेताओं के बीच कुछ अहम मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई।

बैठक के बाद पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन को लेकर सहमति बनी है और यूरोप को चेतावनी दी कि वह इस प्रगति में बाधा न डाले। हालांकि, ट्रंप ने पुतिन के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

यह भी पढ़े - पाकिस्तान में बारिश से तबाही: 32 की मौत, कई लापता

“जब तक कोई ठोस समझौता नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी पक्का कहना जल्दबाजी होगी।”

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इस वार्ता की जानकारी देने के लिए जल्द ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।

मुलाकात के बाद ट्रंप ने वार्ता को फलदायी बताते हुए कहा, “कई मुद्दों पर सहमति बनी है, कुछ अब भी बाकी हैं। इनमें से एक सबसे अहम है और संभावना है कि हम उसे भी हल कर लेंगे।”

वहीं पुतिन ने कहा कि ट्रंप इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि रूस के अपने हित हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.