- Hindi News
- विदेश
- निकोल किडमैन और कीथ अर्बन का 19 साल पुराना रिश्ता टूटा, टॉम क्रूज संग भी रह चुकी हैं शादीशुदा
निकोल किडमैन और कीथ अर्बन का 19 साल पुराना रिश्ता टूटा, टॉम क्रूज संग भी रह चुकी हैं शादीशुदा
22.jpg)
लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड स्टार निकोल किडमैन और उनके पति, मशहूर गायक कीथ अर्बन, ने लगभग 19 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों की शादी 25 जून 2006 को हुई थी। मनोरंजन पत्रिका पीपुल को दिए एक बयान में सूत्र ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में निकोल का पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि किडमैन ने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रिश्ते को बचाया नहीं जा सका।
निकोल किडमैन इससे पहले 1990 में टॉम क्रूज से शादी कर चुकी हैं। दोनों ने 2001 में तलाक ले लिया था। उस दौरान उन्होंने दो बच्चों – इसाबेला किडमैन क्रूज़ और कॉनर क्रूज़ को गोद लिया था।
काम के मोर्चे पर, किडमैन हाल ही में 2025 की फिल्म हॉलैंड में नजर आई थीं। वह अब अपनी अगली फिल्म प्रैक्टिकल मैजिक 2 की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। वहीं, अर्बन इन दिनों म्यूजिक टूर पर हैं और 2 अक्टूबर को पेंसिल्वेनिया के हर्शे में परफॉर्म करेंगे।