- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- अमेठी: खड़ी डीसीएम से बुलेट की जोरदार टक्कर, सेना के जवान सहित तीन युवकों की मौत
अमेठी: खड़ी डीसीएम से बुलेट की जोरदार टक्कर, सेना के जवान सहित तीन युवकों की मौत
अमेठी। जिले में शुक्रवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के जवान सहित तीन युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बुलेट बाइक सामने खड़ी डीसीएम से जा टकराई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रात में शादी से लौटते समय उनकी बुलेट बाइक थौरा गांव के पास पहुंची ही थी कि तेज गति होने के कारण सामने सड़क किनारे खड़ी एक डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि उत्कर्ष और बजरंग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अंशु को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
बताया गया कि मृतक उत्कर्ष सिंह भारतीय सेना में तैनात थे और उनकी पोस्टिंग कश्मीर में थी। वह 21 नवंबर को ही शादी समारोह में शामिल होने अपने गांव आए थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
