- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी: सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिवार ने हत्या का आरोप लगाकर लगाया जाम
वाराणसी: सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिवार ने हत्या का आरोप लगाकर लगाया जाम
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के कपसा गांव में शुक्रवार देर रात सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मवैया निवासी सोनू गुप्ता (26 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, जिस स्थान पर शव मिला, वहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है और पत्थर-गिट्टी का ढेर लगा हुआ है। आशंका है कि मोटरसाइकिल फिसलने या गिरने से युवक की मौत हुई होगी। हालांकि, पुलिस ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। परिवार और ग्रामीणों की मांग पर पुलिस मामले को गंभीरता से जांच में जुटी है।
