- Hindi News
- भारत
- Rajasthan News: टपरी में आग से सात महीने के मासूम की मौत, पिता भी झुलसा
Rajasthan News: टपरी में आग से सात महीने के मासूम की मौत, पिता भी झुलसा

बूंदी। नमाना थाना क्षेत्र के गुवार गांव में बाड़े में बनी टपरी में शुक्रवार देर शाम को आग लग गई। हादसे में टपरी के अंदर सो रहा देवीलाल और उसका 7 महीने का बेटा पवन झुलस गया। परिजन दोनों को गंभीर हालत में बूंदी के सामान्य अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं, देवीलाल का इलाज जारी है। नमाना थाने के सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि देवीलाल भील अपने बाड़े में बनी टपरी में अपने बेटे के साथ सो रहा था। इस दौरान अज्ञात कारणों से टपरी में आग लग गई। जैसे-तैसे कर देवीलाल अपने बेटे के साथ टपरी से बाहर निकला, लेकिन इस दौरान दोनों झुलस गए। परिजन देवीलाल और पुत्र पवन को उपचार के लिए बूंदी अस्पताल लेकर गए, जहां रास्ते में ही पवन ने दम तोड़ दिया। वहीं पिता का इलाज बूंदी के सामान्य अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक मासूम का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। बाड़े में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।