दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर पुलिस का सख्त एक्शन जारी: डीसीपी रवि कुमार सिंह

नई दिल्ली। दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने सोमवार को जानकारी दी कि हाल ही में पकड़े गए 12 रोहिंग्या मुसलमानों को डिटेंशन कैंप भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध प्रवासियों की तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

12 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया, “इस साल अब तक 12 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई सरिता विहार और कालिंदी कुंज थानों की टीमों के संयुक्त प्रयासों से की गई है। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।"

यह भी पढ़े - Ghaziabad News: सौरभ हत्याकांड में पुलिस मुठभेड़ के बाद कादिर का चचेरा भाई साजिद गिरफ्तार

फर्जी वोटर बनाने के मामले में गिरफ्तारी

फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के मामले पर डीसीपी ने बताया, "ओखला विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें से छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।"

वसंत कुंज में विशेष अभियान

साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक पहचान सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई और उन्हें देश से निष्कासित कर दिया गया।

साउथ वेस्ट जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा, “हमने बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए एक विशेष सत्यापन अभियान शुरू किया। इसके तहत लगभग 2,000 लोगों के दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान 12 ऐसे नागरिक मिले जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इनमें से एक व्यक्ति को पहले भी बांग्लादेश भेजा गया था, लेकिन वह दोबारा भारत में घुसने में सफल रहा। उसे फिर से पकड़ा गया और डिपोर्ट कर दिया गया।”

सख्त कदम उठाने की तैयारी

दिल्ली पुलिस अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत विभिन्न इलाकों में सत्यापन और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अवैध नागरिकों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
बलिया। जिले के कोप गांव में दबंगों ने एक पूर्व प्रधान और उनके मित्र पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर...
बलिया पुलिस में तबादला सूची जारी: गड़वार को मिला नया थानाध्यक्ष, रतसड़ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानिए कौन कहां गया
बलिया में जातिगत जनगणना के विरोध में पूर्वांचल क्रांति पार्टी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम
Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.