- Hindi News
- भारत
- जोधपुर में भयावह सड़क हादसा: ट्रेलर से भिड़ी तेज रफ्तार बस, 18 की मौत, कई घायल
जोधपुर में भयावह सड़क हादसा: ट्रेलर से भिड़ी तेज रफ्तार बस, 18 की मौत, कई घायल
राजस्थान के जोधपुर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
थाना अधिकारी अमानाराम ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है, वहीं 3-4 यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसे के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ कर हादसे की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा शोक जताया है और जोधपुर कलेक्टर व एसपी को घायल यात्रियों को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से तत्काल अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, एमडीएम सुपरिंटेंडेंट विकास राजपुरोहित सहित कई वरिष्ठ अधिकारी ट्रॉमा सेंटर में मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
